कानपुर । महानगर के विकास में बाधा व विकराल जाम का मुख्य कारण बनी और प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए एकमात्र विकल्प मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन हटाकर मंधना से पनकी की ओर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर पीड़ित बाज़ारो के व्यापारियों सहित पदाधिकारी मंडलायुक्त को उनके कार्यालय में अनवरगंज मंधना रेलवे मामले के मामले में हो रहे सर्वे में अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित करने की एकमात्र मांग के पक्ष में ज़ोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि केवल अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन हटाना ही इस क्षेत्र के व्यापार को बचाने का विकल्प है ,मंडलायुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को सर्वे टीम व केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगे,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,संगठन महामंत्री व गुमटी न 5 अध्यक्ष राजे गुप्ता,युवा अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंह,उपाध्यक्ष व 80 फ़ीट रोड अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव और वरिष्ठ मंत्री व जरीब चौकी अध्यक्ष संजय मिश्र के नेतृत्व में कानपुर महानगर के विकास में बाधा व विकराल जाम का मुख्य कारण बनी और प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए एकमात्र विकल्प मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन हटाकर मंधना से पनकी की ओर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर पीड़ित बाज़ारो में गुमटी न 5,जरीब चौकी व 80 फ़ीट रोड आदि के व्यापारी मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे को उनके कार्यालय में अनवरगंज मंधना रेलवे मामले के मामले में हो रहे सर्वे में अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित करने की एकमात्र मांग के पक्ष में ज़ोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि केवल अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन हटाना ही इस क्षेत्र के व्यापार को बचाने का विकल्प है ।मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को सर्वे टीम व केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगे । मण्डल के युवा अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंहने कहा कि इस अनवरगंज से मंधना तक रेलवे लाइन स्थानान्तरित होने से कई क्रॉसिंगों पर पुल बनने के प्रस्ताव की भी आवश्यकता समाप्त हो जाएगी जिससे इसमे पुल में केंद्र व प्रदेश सरकारों की लगने वाली भारी धनराशि की भी बचत होगी जिससे खासकर व्यापारियों को भारी राहत मिलेगी।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की पूरी बात सुनने व ज्ञापन लेने के उपरांत डॉ0 सुधीर एम बोबड़े ने अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित होने के पक्ष में आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि हमारा सर्वे टीम को भी आपका पक्ष रखा जाएगा । मंडलायुक्त से मिलने व ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से छावनी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता राजू, जरीब चौकी से गोविंद गुप्ता ,अखिलेश गुप्ता,प्रखर श्रीवास्तव ,मनीष वंसदानी आदि थे ।
Leave a Reply