
हाफिज जी के साथ अभद्रता देख बेकनगंज बाजार के दुकानदारों ने किया जमकर विरोध मार्केट की दुकानें करी बंद
शावेज़ आलम
कानपुर । पीड़ित हाफिज सिराज ने बताया थाना बेकनगंज क्षेत्र में वो बच्चों को पढ़ाने आते हैं रोज़ की तरह आज भी आए थे और अपनी मोटर साइकिल रोड पर खड़ी कर के पढ़ाने चले गए बच्चों को पढ़ाने के बाद जब वापस आए तो थाना बेकन गंज प्रभारी बाजार में रोड पर खड़ी गाड़ियों का चालान कर रहें थे और दुकानदारों से गाली गलौच भी कर रहें थे हाफिज सिराज की भी गाड़ी का चालान करने के बाद एसएचओ जब आगे बड़ गए तो हाफिज अपनी गाड़ी उठाने जाते हैं जिस पर एसएचओ हाफिज को गाली देते हुए थप्पड़ मार देते हैं पैरो पर जूते व लात मारते हैं गाड़ी गिरा देते हैं और थाने लेजाते जिसमें हाफिज को चोटे भी आई ये सब होता देख बेकनगंज के दुकानदार इसका जमकर विरोध करते है और मार्केट की दुकानें बंद कर देते हैं ये ख़बर क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल जाती और भीड़ बड़ने लगती हैं सूचना मिलते ही शहर काज़ी भी पहुंच जाते हैं और प्रशासन के उच्चाधिकारियों को सूचना देते हैं कुछ देर में डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार के साथ एसीपी कर्नलगंज एसीपी अनवरगंज व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और डीसीपी प्रमोद कुमार ने पीड़ित की बात सुन कर कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसपर शहरकाजी व पीड़ित हाफिज सिराज भरोसा करते हुए वहा से चले जाते हैं अब सवाल ये उठता हैं की आखिर मित्र पुलिस को क्या हो गया जो सिर्फ गाड़ी खड़ी करने की वजह से किसी हाफिज को लात घुसो से पीट देती हैं अब अधिकारी ऐसे इंस्पेक्टर पर क्या कार्यवाही करते हैं ये तो समय बताएगा ख़बर लिखे जानें तक कोई भी कार्यवाही की सूचना नहीं
Leave a Reply