कानपुर । शादी विवाह पर लाखों रूपये खर्च कर लोग अपना सामाजिक स्तर दिखाते हैं ।
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील व समाज सेवी राकेश ओझा ने अपनी पुत्री पलक ओझा की बरीक्षा गोदभराई, रिग सिरोमन सौरभ पाण्डेय के साथ मून व मार्श रिसाट रूमा पर सम्पन्न हुआ । जिसमें लाक डाउन के नियमों का पालन किया गया । इस समारोह में आये अतिथियों को स्वागत से पहले सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया । वर व वधू ने कोराना वायरस से बचने के लिए मास्क भी वितरित किया । लड़की के पिता व समाज सेवी राकेश ओझा ने कहा कि जय बाबा लोधेश्वर समिति के द्वारा विगत 19 वर्ष से 51 गरीब कन्याओं का विवाह हर साल फरवरी माह में कराते आ रहे हैं । आज अपनी फूल सी बिटिया गुड़िया के इगेजमेनट में लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए करना पड़ा । हमारी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से यह मांग है कि विवाह समारोह में 200 लोगों की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए व विवाह समारोह में मास्क, सेनेटाइजर व 2 मीटर की दूरी बनाये रखने का कठोरता से पालन करना चाहिए । इस समारोह में मुख्य रूप से सुशील पाण्डेय, आलोक द्विवेदी, सपा विधायक इरफान सोलकी, निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के उडिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,विनय प्रकाश मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र त्रिपाठी, अभिताब पाण्डेय, समाजवादी पार्टी के विधायक अभिताभ बाजपेई, निवर्तमान सचिव राजेश अवस्थी,विधायक सुहैल अहमद, फरमान अहमद आदि लोगों ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया ।
Leave a Reply