शावेज़ आलम✍✍
● जब तक जनता स्वयं जागरूक नही होगी कोरोना से बचाव
मुश्किल
✒✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर । डी आई जी अनन्त देव के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी कैंट आर के चतुर्वेदी व क्षेत्राधिकारी कलक्टर गंज श्वेता यादव ने कोरोना संक्रमण हाट स्पाट एरिया हुला गंज हरबंस मोहाल सुजात गंज फेथ फूल गंज मीरपुर रेल बाजार मे भ्रमण कर अनावश्यक आने जाने वालों पर कड़ाई करने को कहा तथा अधिकृत होम डिलीवरी वाले दुकानदारों को पूरी सुरक्षा के साथ सामग्री उपलब्ध करने को कहा ।
भ्रमण के समय इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह. संजीव दीक्षित ड़ी बी तिवारी.चौकी इंचार्ज राजकुमार रावत आकांक्षा गुप्ता आदि ने विना मास्क लगाए अनावश्यक घूम रहे लोगों के चालान भी किए ।
Leave a Reply