★ महिला थाना प्रभारी स्नेह लता सिंह अपनी टीम के साथ कर रही पूरा सहयोग
★ स्नेह लता सिंह ख़ुद सड़क पर उतर अपने हाथो से गरीबों क़ो बाँट रही ख़ाना
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर । कोरोना कि दूसरी लहर मे आम आदमी के साथ साथ ख़ास आदमी क़ा जीवन भी अस्त व्यस्त कर दिया है ।किसी क़ो इलाज नही मिल रहा तो किसी परिजन क़ो अंतिम संस्कार नही मिला तमाम ऐसी ख़बरे देखने और सुनने क़ो मिली । इस बीच कोई अच्छी ख़बर मिलती है तो वो आप लोगों के बीच जरूर साझा करता हू ऐसा ही एक मामला आज घंटा घर चौराहे पर देखने क़ो मिला जानकारी करने पर पता चला य़े संस्था और महिला थाना प्रभारी स्नेह लता सिंह य़े काम लगातार काफी दिनो से कर रही है ।
सरकार द्वारा लाक डाउन लगाया गया है जिससे कोरोना कि चैन टूट सके इसमे सरकार कुछ हद तक सफ़ल भी हुई है पर इस लाक डाउन मे सबसे ज्यादा परेशान रोड पर रहने वाले गरीब मजदूर है जिनको रोज कमाना ख़ाना रहता है
राजेश्वरी वृद्धा सेवा समिति एनजीओ पुलिस मित्र के माध्यम से 12 वे दिन घंटाघर चौराहे पर बेरोजगार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया कार्यक्रम का नेतृत्व प्रतिदिन महिला थाना अध्यक्ष स्नेह लता सिंह कर रही हैं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार शर्मा प्रचारक धीरू सविता गौ सेवक अनूप जायसवाल वीके मिश्रा नीरज बाथम सभी लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply