कानपुर । काका देव थाना के अंतर्गत स्तिथ कब्रिस्तान के पास कल मिली लावारिस कार में सीटों पर मिले खून की गुत्थी में पुलिस को दो युवकों के हत्या की घटना का पता चला है। घटना की जांच कर रही पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने कार मिलने के रहस्य को लेकर शनिवार कब्रिस्तान के बाद एक खाली प्लाट में खुदाई कराते हुए हत्या के बाद दफन सगे भाईयों के शवों को निकाला गया। पुलिस इस विदारक घटना की जांच करते हुए खुलासा व हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है। डबल मर्डर की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है।
काकादेव इलाके में स्थित स्वराज पब्लिक स्कूल के पास बीते शुक्रवार की सुबह एक वैगन आर कार लावारिस हालत में मिली। कार के अंदर जहां 20 से अधिक सिम कार्ड व पचास हज़ार नकद मिले वहीं कार की चालक व उसके बगल की सीट पर खून पड़ा होने से पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मिली कार पास स्थित एक खाली प्लाट में सलीम अहमद नाम के व्यक्ति से क्रब खोदने वाले को बुलाकर ज़मीन की खुदाई कराई गई । लेकिन उस वक़्त खुदाई में पुलिस को कुछ नहीं मिला। शनिवार को जनपद में पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह के जाते ही पुलिस अधीक्षक पश्चिम संजीव सुमन ने खाली प्लाट में फिर से जांच करने पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां पर फिर से कब्र खुदाई करने वाले सलीम को बुलाकर एक जगह लगे पौधों को हटाकर खुदाई कराई गई। खुदाई के दौरान करीब सात फुट नीचे दो युवकों के शव मिले। जिनकी शिनाख्त एम ब्लॉक काकादेव निवासी हरपाल के बेटे व सगे भाई प्रिंस व मोनू के रूप में की गई। मृतक को बड़ी ही बेरहमी से ईटो से कूच-कूच कर हत्या की गई थी। जांच के दौरान प्लाट में बने एक कमरे के अंदर जांच के दौरान जमीन व दरवाजे पर खून के छीटें मिलें। जिससे अुनमान लगाया जा रहा है कि सगे भाईयों को यहीं पर मारपीट के बाद शवों को जमीन में दफना दिया गया। इलाके में डबल मर्डर कर शव दफनाये जाने की सूचना मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि मृतक सगे भाई फर्जी आधार कार्ड के जरिये सिम बेचने व एक्टीवेट करने का काम करते थे। इनके शव सात फुट गहरे गड्डे से बरामद किये गये हैं। शव को गड्डे में डालने के बाद चार फुट मिट्टी डाली गई और फिर दो फुट ईटें लगाने के बाद ऊपर मिट्टी डालकर पौधे लगा दिये गये। ताकि किसी को शक न हो सके। बरामद कार मृतक युवकों की है। डबल मर्डर को लेकर शुरूआती जांच में गहरी साजिश व चार से पांच व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है। आला अधिकारियों ने जांच करते हुए पुलिस टीमों को निर्माय घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है।
Leave a Reply