
दानिश खान
कानपुर । आज सोमदत्त प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर पर लैपटॉप हाउस के नाम से नए प्रतिष्ठान का भव्य शुभारम्भ कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने फीता काटकर किया मेयर ने दुकान के ओनर और उनके स्टाफ को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी दुकान ओनर तौसीफ अहमद ने बताया के आज मेरे नए प्रतिष्ठान के शुभारम्भ पर सभी ग्राहकों को हर लैपटॉप की खरीद पर भारी डिस्काउंट के साथ गिफ्ट भी दिए गए और आगे भी हर कस्टमर को डिस्काउंट मिलता रहेगा हमारे यहां हर कंपनी के लैपटॉप जैसे लेनेवो, डेल, एपल ,एच पी सभी कंपनी के लैपटॉप के साथ साथ फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है शुभारंभ के मौके पर शॉप ओनर तौसीफ अहमद के साथ उनका पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
Leave a Reply