शाह मोहम्मद
कानपुर । देश विदेश में जिस तरह कोविड-19 का ख़ौफ चल रहा है वही हर कोई सदमे में है साथ लाकडाउन होने के कारण व्यपारी छोटा हो या बड़ा सब अपनी जगह पर है जिंदगी मानो थम सी गई है । कोविड-19 को देख अब लोग घर से भी निकलने से कुछ कतराने से लगे है वही कोई तो है जो लोगो के साथ कंधो से कंधा मिला कर खड़ा है
हम बात कर रहे है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरो की आज वर्ल्ड हेल्थ डे पर डॉक्टरों ने हमेशा की तरह अपना मोर्चा संभालते नजर आए।
इस पर कुछ चर्चा डा.अंकुर गुप्ता जी से हुई जो स्पाइन सर्जन है शहर के मिस्टन रोड टोपी बाजार में सुबह व शाम को आर्यनगर में मरीज़ों को देखते हैं । इन के दूर दराज से आने वाले मरीज जैसे मौदहा, रसूलाबाद, फतेपुर, फरुखाबाद आदि को लाकडाउन में आने की समस्या को देख मरीजों को ऑनलाइन देखा मरीजो को दिलासा दिया डा. ने बताया कि जबतक लाकडाउन समाप्त नही हो रहा है जब तक मेरी पूरी कोशिश है हर किसी की समस्या का किसी ना किसी तरह से निवारण किया जाए हमारे सवांददाता को बताया कि मै नए मरीज़ नही देख रहा हूँ अपने पुराने मरीज़ों को ही देख कर उन की परेशानी को दूर करने की कोशिश कर रहा हूँ । क्लीनिक नम्बर पर फ़ोन कर के आप नम्बर ले लें । फिर आप ऑनलाइन फीस जमा कर दें ।
Leave a Reply