कानपुर । उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ व कानपुर राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त तत्वाधान में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का 164 जन्मदिन मनाया गया । जन्मदिन नाना राव पार्क मैं लगी प्रतिमा को स्नान गंगा जल से करा पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया । मुख्य वक्ता सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा कि तिलक एक भारतीय राष्ट्रवादी शिक्षक समाज सुधारक वकील एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे भारतीय स्वतंत्रता के लोकप्रिय नेता हुए तिलक का तीन क्रांतिकारीयो का गुट था,लाल,बाल,पाल, के नाम से लाल का मतलब लाला लाजपत राय,बाल का मतलब था बाल गंगाधर तिलक और पाल का मतलब था बिपिन चंद्र पाल देश की आजादी के महत्वपूर्णयह टीम मानी जाती थी,तिलक ने नारा दिया था”स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है” तिलक जी ने मराठी में मराठा दर्पण व केसरी नाम से दो दैनिक समाचार पत्रों की भी शुरुआत की जनता में दोनों समाचार पत्र काफी प्रशंसनीय रहे तिलक ने अंग्रेजी शासन की क्रूरता और भारतीय संस्कृत के प्रति हीन भावना की बहुत बड़ी आलोचना की उन्होंने मांग की कि ब्रिटिश सरकार तुरंत भारतीयों को पूर्ण स्वराज दे । केसरी में छपने वाले उनके लेखों की वजह से उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा तिलक द्वारा कई पुस्तकों का संपादन किया गया जैसे श्रीमद्भागवत गीता को लेकर मांडले जेल में लिखी गई गीता रहस्य सर्वोत्कृष्ट है जिसका कई भाषा में अनुमोदन अनुवाद हुआ है अन्य पुस्तकों में वेद काल का निर्णय,आर्यों का मूल निवास स्थान ,श्रीमद्भागवत गीता रहस्य कथा,तथा कर्मयोगी शास्त्र वेदों का काल निर्णय और वेदांग ज्योतिष हिंदुत्व जैसी महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी!कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता,मोहम्मद उस्मान नगर अध्यक्ष, शाकिर अली उसमानी,श्याम देव सिंह नसीम रजा राकेन्द्र मोहन तिवारी,शाकिर अली,अश्विनी त्रिवेदी मोहम्मद नसीम उमेश शुक्ला,दीप कुमार गुप्ता,सूरज कुमार, मोहम्मद नसीम दीपक शर्मा ,मोहम्मद शकील,आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे ।
Leave a Reply