कानपुर । डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पे आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा,उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व वैश्य महासंगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कोतवाली चौराहा पर डेंगू से बचाव के लिए होम्योपैथी दवा तथा कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क वितरण किया । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि डॉ लोहिया एक स्वतंत्रता सेनानी,प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनीतिज्ञ थे । डॉ लोहिया ने हमेशा सत्य का अनुकरण किया और आजादी की लड़ाई में अद्भुत काम किया । व्यापारियों ने उत्पीड़न के खिलाफ लोहिया जी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए आंदोलन किये हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भारत की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रुख़ बदल दिया उन्ही नेताओं में एक थे राममनोहर लोहिया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लोहिया जी की रोटी कपड़ा सस्ती हो,दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो के नारे पर चलते हुए आज मुफ्त दवा व मास्क का वितरण किया । प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि लोहिया ने हमेशा भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी से अधिक हिंदी को प्राथमिकता दी । उन्होंने जाति व्यवस्था के विरोध में सुझाव दिया कि “रोटी और बेटी” के माध्यम से इसे समाप्त किया जा सकता है और सभी जाति के लोग एक साथ मिल-जुलकर खाना खाएं और उच्च वर्ग के लोग निम्न जाति की लड़कियों से अपने बच्चों की शादी करें । अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया,राम प्रकाश तिवारी,गौरव बकसारिया,राम औतार उप्पल,सोनू वर्मा,रचित पाठक,करन साहनी आदि थे ।
Leave a Reply