दानिश खान
कानपुर । वरदान फाउंडेशन एवं मिडास परिवार के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। बक्शी आई केअर एंड ऑप्टिकल के माध्यम से तकरीबन 50 से भी अधिक व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई, साथ ही आंखों की जांच के साथ कार्यक्रम में चश्मे के फ्रेम को निशुल्क वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विजय प्रकाश (वैद्य जी) द्वारा की गई। कार्यक्रम का आयोजन वरदान फाउंडेशन द्वारा किया गया। संस्था वरदान फाउंडेशन द्वारा सड़क दुर्घटना ग्रस्त घायलों की मदद व यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का निरंतर संचालन किया जा रहा है ।इस महाअभियान में मिडास मल्टीट्रेड के चेयरमैन श्रीमान उपेंद्र मिश्रा जी द्वारा समाज हित में निरंतर सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है! आज दिनांक 12 दिसंबर 2021 को बक्शी आई केअर निदेशक आलोक बक्शी व की टीम द्वारा मिडास मल्टीट्रेड कार्यालय में नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। मिडास मल्टी ट्रेड के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा जी द्वारा बताया गया की समाज हित में किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम हेतु मिडास परिवार सदैव अपना सहयोग प्रदान करता रहा है एवं समाज हित में कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर व समय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में मौजूद रहे चेयरमैन वरदान फाउंडेशन कृष्णा शर्मा, चेयरमैन मिडास मल्टीट्रेड उपेन्द्र मिश्रा जी, वरदान फाउंडेशन फाउंडर मेंबर विनोद कुमार शर्मा, उमेश शर्मा एवं राज जिम के संचालक राज जा, विशाल वशिष्ठ, अशोक श्रीवास्तव एवं विजय प्रकाश वैद्य जी व परिवार के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
Leave a Reply