कानपुर । कोविड-19 की महामारी से बचाव के लिए वर्ल्ड विजन इंडिया ने गरीब असहाय, बच्चों की शिक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए के आसपास खर्च किए! आज कानपुर गगन प्लाजा होटल माल रोड पर धर्म गुरुओं की बैठक पादरी डायमंड के नेतृत्व में संपन्न हुई!वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रबंधक एन टी मूर्ति ने धर्म गुरुओं के सामने एक सेमिनार किया सेमिनार के द्वारा यह बताया कि वर्ल्ड विजन इंडिया ने कोविड-19 की वैश्विक महामारी में 616 लोगों को कच्चा राशन,500 से अधिक लोगों को ₹1000 की सहायता, 936 बच्चों की स्कूल की फीस इत्यादि कार्य करें बैठक के दौरान आए हुए सभी धर्मगुरुओं की सराहना की एवं कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है आगे कैसे इस बीमारी से बचाया जाए और आगे भी लोगों की मदद कैसे की जाए इस बात की विशेष चर्चा की गई । पादरी डायमंड युसूफ ने कहा कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है जिसको हमें निभाना चाहिए । बैठक के दौरान,पादरी डायमंड युसूफ मुफ्ती मौलाना कादिर शहीदी,पनकी मंदिर महंत अंबाजी कृष्णदास प्रदेश महिला महासचिव उजमा सोलंकी,हाजी सलीस,माइकल पास्टर,मनोज कुमार,संदीप सोलोमन जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज,मोहम्मद दिलशाद कुरेशी,सरदार कवलजीत सिंह,सुधीर दीवान बौद्ध,महंत इच्छा गिरी महाराज परमट,कंचन कुमार, कुमार,कल्पना व राहुल आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply