
बच्चो को सम्मान दे कर शुभकामनाएं दी,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश त्रिवेदी किदवई नगर विधायक रहे, उनके द्वारा अच्छे अंक द्वारा पास बच्चों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया गया है इसमे वर्ल्ड विजन के कार्यकर्ता प्रबंधक एंटी मूर्ति सर और ओम कुमार सर और शिक्षक व शिक्षका सुजिता कोमल वर्मा कोमल सिंह गोल्डी शशि पवन कुमार दुर्गा सपना निशा लक्ष्मी काजल आदि उपस्थित रहे।
वर्ल्ड विजन इंडिया के बारे में
वर्ल्ड विजन इंडिया 143 जिलों में 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 6200 से अधिक समुदायों में लगभग 26 लाख बच्चों और उनके परिवारों को प्रभावित करने के लिए सरकारों, नागरिक समाजों, दाताओं और कॉरपोरेट्स के साथ साझेदारी में बच्चों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को संबोधित करने के लिए काम करता है।
कार्यकारी सारांश शिक्षा सीखने की सुविधा, ज्ञान, कौशल, मूल्यों, विश्वासों और आदतों का अधिग्रहण है। यह सतत विकास की कुंजी है जो कई अन्य सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने की अनुमति देगा।
यह भारत के संविधान में निहित प्रत्येक बच्चे के लिए मौलिक अधिकार है।
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई अच्छी पहल की गई हैं।
वर्ल्ड विजन इंडिया कानपुर में पिछले 13 वर्षो से शहर के 22 बस्तियों में 60 हजार से ज्यादा लोगों के बेहतर जीवन
यापन करने में मदद कर रहे हैं। जिसमें बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य और जागरुकता के कार्यक्रम भी शामिल हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 6 वर्षों से सभी 22 बस्तियों में 100 केंद्रों पर 3000 बच्चों को मुफत गुणवत्ता पूरक शिक्षा के लिए सतत प्रयास कर रहा है।सरकार के स्कूल चलो अभियान व निपुण भारत के अंतर्गत 20 विधालयों को गोद लेकर मदद भी कर रहे है। जिसमें 5 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में डिजिटल कक्षा व बैठने के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था की गयी है।
इसके साथ ही 5 विधालायों में शौचालयों के साथ वाटर फिल्टर की व्यवस्था भी की गयी है।
उस्मानपुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्ष व शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति लॉकडाउन के समय में 613 अति परिवारों को राशन वितरण किया गया।
Leave a Reply