
कानपुर 11 फरवरी हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त कानपुर के पूर्व हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान ने बताया कि वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की पवित्र यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो गयी है हज रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है।
हज पर जाने वाले अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज़रुरी है
1. उनके पासपोर्ट की वैधता जनवरी, 2024 तक हो। 2. बैंक पास बुक या बैंक की कैंसिल चेक और पैन कार्ड 3. एक रंगीन फोटो वाइट बैक ग्राउंड के साथ 4. कोविड के दोनो वैकशिनेशन सार्टिफिकेट ज़रुरी है तब ही हज का आवेदन फार्म भरा जा सकता है।
नासिर खान ने बताया कि इस वर्ष हज कमेटी आफ इंडिया की गाइडलाइंस के अनुसार कुछ घोषणा भी की जिससे हज पर जाने वालो में खुशी है 1. हज पर इस बार 70 वर्ष से अधिक आयु वाले भी जा सकते है लेकिन शर्त यह है कि उनके साथ उनका कोई साथी भी हो ।
2. महिला भी इस वर्ष अकेले भी हज का आवेदन कर सकती है लेकिन शर्त यह है कि उसकी आयु 45 या 45 वर्ष से अधिक हो बिना महरम के 04 महिलाओं का ग्रुप हज पर जाएगा जिसे हज कमेटी बनाएगी हज से ताल्लुक कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो 9794588786 मोबाईल नं० पर सम्पर्क कर सकता है।
Leave a Reply