कानपुर । शहर के चमनगंज क्षेत्र के वार्ड 71 मे प्लॉट न. 4 पर पूरी फुटपाथ का निर्माण कार्य पार्षद लियाक़त अली द्वारा कराया जा रहा है । क्षेत्र मे बरसों टुटी पडी फुटपाथ को पार्षद ने बनवाने का कार्य किया अपने वार्ड अलावा पार्षद ने पड़ोसी वार्ड मे आ रही एक पट्टी की पूरी फुटपाथ जो लगभग 100 मीटर होगी उसका भी निर्माण कार्य करा रहे है । पार्षद के इस कार्य के चलते क्षेत्र की जनता ने पार्षद का आभार प्रकट किया और अभिनंदन किया । वहीं क्षेत्रवासियों ने बताया की लियाकत जब से पार्षद बने हैं जब से क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है । कोरोना काल मे भी पार्षद ने अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने वार्ड में सेवा देते रहे ।
Leave a Reply