कानपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार ट्रस्ट के अध्यक्ष जसवीर दीवान के नेतृत्व में गुमटी नं0-5 मेन मार्केट में सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने सालों से मा० लाइन खस्ताहाल सीवर और मार्केट की गली को आ०सी०सी० रोड बनवाकर उद्धार किया। बाजार का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार ट्रस्ट के अध्यक्ष जसबीर दीवान ने विधायक सोलंकी जी को बहुत बहुत धन्यवाद किया । श्री इरफान सोलंकी ने यह कार्य अध्यक्ष जसबीर दीवान से विचार विमर्श करके व्यापारियों को गन्दगी से निजात दिलाई व चौहान गुमटी नं0-5 का यह बाजार शहर के सबसे अच्छे बाजारों गुरदीप सिंह में से है । व्यापार मण्डल तथा सभी व्यापारियों ने दिल खोलकर विधायक हाजी इरफान सोलंकी का स्वागत किया जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष जसबीर दीवार महामंत्री सन्नी जायसवाल, बॉबी सिंह, बंटी सिंह, दीपक मल्होत्रा, जितेश शेरवानी, कुलबीर सिंह महाजन, दीपक बालचन्दानी, विनय मल्होत्रा, टिन्कू सचदेवा आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply