कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं मंत्री चिकित्सा शिक्षा विभाग सुरेश खन्ना से लखनऊ स्थित उनके आवास पर भेंट कर उनको कानपुर की कोविड-19 की कानपुर की वर्तमान व्यवस्थाओं से अवगत कराया । एक पत्र के माध्यम से उनसे आग्रह भी किया ।
विधायक ने मत्री से कहा कि कानपुर नगर का हैलट संस्थान वह है,जिससे स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आसपास के 16 से 17 जिलों के मरीज लाभान्वित होते हैं । ऐसे में वहां पर कोविड-19 से सम्बंधित,1000 बेड का,मरीज़ों के लिए, एक अलग व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए । जिसके आधार पर,अन्य बीमारियों के मरीजों के इलाज हेतु,पूर्व से संचालित होने वाले स्थानों पर,कोरोना के मरीजों के लिए वार्ड सुरक्षित कर दिया गया है,वह भी रिक्त हो जाएगा और अतिरिक्त बीमारियों वाले पेशेंट को भी,तथा कोरोना के मरीजों को भी,अपना विधिवत इलाज,पूर्व की तरह ही,और भी अधिक, सुदृढ़ व्यवस्था के साथ, मिलता रहेगा।साथ ही,निर्माण में समय बचाने के लिए आज की एडवांस टेक्नोलॉजी के आधार पर आयरन स्ट्रक्चर एवं प्रीफैबरीकेटेड मटेरियल” के द्वारा दिन रात काम करा कर(4 से 5 माह के अंदर ही)जल्दी सेवा के लिए समर्पित किया जा सकता है । विधायक ने कहा कि क्योंकि,हैलट संस्थान में ही डॉक्टर और मेडिकल की टीम, अन्य मरीजों की सेवाओं में भी,सेवारत होने के कारण से ,इस अस्पताल को भी ऑपरेट कराने में सहयोगी हो सकती है । इसलिए,गरीब जनता के उपचार हेतु, इस पर विचार करना अति आवश्यक प्रतीत होता है ।
कानपुर भी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं वाला जिला होने के कारण से,इसकी आवश्यकता महसूस करता है । साथ ही साथ संज्ञान देना चाहता हूं कि लखनऊ में 300 बेड का आईसीयू कोविड-19 के लिए केजीएमयू में बनाने की स्वीकृति,शासन द्वारा दी जा चुकी है।और स्वाभाविक रूप से यदि, कानपुर में पेशेंट बढ़ते हैं,तो उनको लखनऊ भेजना अव्यवहारिक होगा ।
कानपुर में 1000 बेड के निर्माण की आवश्यकता,अभिलंब है। सुरेश खन्ना जी ने विधायक के सुझावों की सराहना की।और उन्होंने आश्वासन दिया कि,इस पर अभिलंब स्टडी करा कर,संबंधित प्रगति से,आपको भी अवगत कराएंगे ।
प्रतिवेदन देने में विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ,नगर पार्षद दीपक सिंह भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply