कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लखनऊ में जाकर मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया । जिसमें नौरैया खेड़ा से सीटीआई चौराहा होते हुए,जाने वाली कच्ची नहर,जिसके अक्सर कट जाने से,आसपास के (नागरिकों) गरीब बस्तियों का भारी जानमाल का नुकसान होता है । उसको पक्की नहर के रूप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया । साथ ही मुख्यमंत्री से विधायक ने आग्रह किया है कि,नहर के दोनों तरफ सड़क का निर्माण और नाली का निर्माण कराया जाना,जनहित में अति आवश्यक है । क्योंकि इससे लगभग 50000 की आबादी और 13 बस्तियां,गरीब बस्तिया प्रभावित होती है । विधायक ने कहा कि, इस नहर में,हरिद्वार से निकला हुआ गंगाजल का प्रवाह होता है । जो 100-100 किलोमीटर दूर तक,किसानों के टेल तक सिंचाई का शुद्ध पानी पहुंचना कर,स्वस्थ पैदावार से,आम जनता को लाभ प्राप्त कराता है । इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी,छठ मैय्या का पूजन,इसी नहर पर होता है जिसमें लाखों लोग पूजन करते हैं । विधानसभा क्षेत्र में होने के कारण भी हमारी आस्था और हमारी पूजन पद्धति में भी,यह नहर,अपने सारे गुणों के साथ,प्रभावशाली तरीके से,हमारी भावनाओं को और आस्था को उत्साहवर्धक करती है ।
उक्त पत्र को देने में विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ नगर पार्षद दीपक सिंह उपस्थित थे ।
Leave a Reply