कानपुर । विभिन्न विद्यालयों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला एवं जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जांच कराने का आदेश दिया। विज्ञप्ति के अनुसार बिल्हौर इंटर कालेज, बिल्हौर के वित्त विहीन विज्ञान वर्ग की कक्षा 11स के विद्यार्थियों का पंजीकरण शुल्क प्रधानाचार्य द्वारा जमा न करने, वित्त विहीन कक्षाओ के छात्रों के प्रवेश में उदासीनता बरतने तथा वित्त विहीन शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु शुल्क जैसे आय स्रोत को बंद करने की साजिश ।
खालसा बालिका इंटर कालेज की कालातीत प्रबन्धसमिति के प्रबन्धक से आहरण वितरण कराना, प्रधानाचार्या शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का उत्पीड़न तथा इसी प्रकार नेहरू इंटर कालेज अरौल की कभी न चुनी गई प्रबन्धसमिति के द्वारा प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार को कार्य करने से वंचित करना तथा एलटी ग्रेड के सहायक अध्यापक प्रभाकर श्रीवास्तव की पदोन्नति में रुकावट डालना सहित अनेक मामले प्रकाश में लाये गये । जिलाधिकारी महोदय ने समस्याओ की गम्भीरता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है । प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित, विवेक कुमार सविता,अश्वनी श्रीवास्तव,डीवी सिंह तथा बिल्हौर इंटर कालेज के प्रबन्धक प्रभाकर श्रीवास्तव सम्मिलित रहे ।
Leave a Reply