दानिश खान
कानपुर । मशहूर इवेंट कंपनी वीवीएन इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर विक्की बहल ने महिला सशक्तिकरण को लेकर अब तक तकरीबन 50 से ज्यादा कार्यक्रम देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किए हैं। उसी क्रम में आज लखनऊ शहर में एशिया मेकअप सेमिनार व वल्र्ड वाइड दीवा अवार्ड शो का आयोजन बौद्ध रिसर्च संस्थान, गोमतीनगर में आयोजित किया गया। जिसमें तकरीबन 200 से ज्यादा मेेकअप आर्टिस्ट ने कानपुर शहर की मशहूर सेलीब्रेट मेकअप आर्टिस्ट मीनू सचान से मेकअप की बारीकियां सीखी। इस अवसर पर वीवीएन इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर विक्की बहल के साथ मुख्य अतिथियों में रजत सिंह, रक्षा लोहमी व प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्षा नेहा खरे के साथ विशिष्ट अतिथि अवध प्रांत के दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा के संयोजक मुकेश मिश्रा ने दीव प्रजज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम में कानपुर शहर की मशहूर सेलीबे्रटी मेकअप आर्टिस्ट मीनू सचान ने मेकअप सेमिनार की शुरूआत की जिसमें तकरीबन 200 से ज्यादा मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया। मेकअप सेमिनार में ड्रेस से लेकर हेयर स्टाइल, फेस मेकअप की बारीकियों को मीनू सचान द्वारा बताया गया। इसके बाद मेकअप आर्टिस्टों की एक कंपटीशन भी करवाई गई जिसमें हिस्सा लेने वाली मेकअप आर्टिस्टों ने अपने अपने माॅडल्स को तैयार किया। जिसे जज करने का कार्य उर्मिला शाक्य ने किया। इसके बाद वल्र्ड वाइड क्राउन अवार्ड हुआ जो कि लबीबा सिद्दीकी, ज्योति शर्मा, रश्मि वैश्य, सौैम्या सचान, रानी ठाकुर, उर्मिला शाक्य, अंजना सिंह, वैशाली चैधरी को क्राउन से नवाजा गया। बेस्ट पार्लस का अवार्ड की एण्ड का सैलून को मिला।
वीवीएन इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर विकी वहल ने बताया कि महिलाओं को समाज में आगे लाने के लिए और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हमेशा इस तरह के कार्यक्रम करवाता रहूंगा। वहीं प्रगति विचारधारा फांडेशन की अध्यक्ष नेहा खरे ने कहा कि विकी बहल द्वारा ाकराए जा रहे इस तरह के कार्यक्रम बेहद सराहनीय है और महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा दे रहे हैं। मेकअप आर्टिस्ट बनकर हमारी बहन बेटियां स्वाभलंबी बनकर आगे बढ़ेगी जिसके लिए विकी बहल का योगदान बेहद सराहनीय है।

Leave a Reply