कानपुर, शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर अर्गनाइजेशन उ0प्र0के तत्वावधान में गोविंद नगर विधानसभा के अन्तर्गत वार्ड 60 सैय्यद नगर में नये वोटर आईडी कार्ड बनाने व बनें हुए वोटर आईडी कार्ड को सही कराने के लिए कैंप लगाया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी संख्या में अपने वोटर आईडी कार्ड बनाने और गलत बने वोटर आईडी कार्ड को सही कराने के लिए बीएलओ के सामने फार्म भरे ।इस मौके पर मुख्य रूप से डा निसार अहमद सिद्दीकी,मो इमरान खान एडवोकेट, अब्दुल कलीम राजू, नफीस अहमद, अब्दुल हमीद, इजी.शाह आलम, मुस्लिम आजाद, फजलुर्रहमान, अकील मिस्त्री, हाफिज अहमद अली, इजहार अहमद बचऊ , बाबू अली अंसारी,सलमान अहमद एजाज अहमद,आदि लोग मौजूद थे!
Leave a Reply