कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण कल्याणपुर के तत्वाधान में बिठूर रोड तिराहे पर आज आलू और प्याज की बढ़ी कीमतों से नाराज व्यापारियों ने अनोखे तरीके से आलू और प्याज को गहनों से सजाकर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की और जमाखोरों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी जमाखोरी समाप्त करें और जनता को राहत प्रदान करें अपना जो भी स्टाक है उसे बाजार में लाएं जिससे आम जनमानस को इस कोरोना काल में राहत मिल सके सभी वस्तुएं महंगी हैं ।
ऐसे में आलू का भाव 50 से ₹60 किलो होना तथा प्याज ₹70 किलो होना जो की प्रमुख सब्जियां हैं हर घर में इन सब्जियों का प्रमुखता से इस्तेमाल होता है इन दो सब्जियों के बिना अन्य सब्जियां नहीं तैयार हो पाती और ऐसे में अगर ₹50 किलो जनता आलू खरीदेगी तो उसके घर में उसकी रसोई में बहुत ही अधिक असर पड़ेग
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि जमाखोरों के कारण जनता त्राहिमाम कर रही है यह लोग अपने गोदामों में आलू और प्याज का स्टार्ट किए हुए हैं तथा बाजार में मांग के अनुरूप माल नहीं भेजते जिसने के कारण आलू ₹50 किलो तक बिक रहा है जो कि पहली बार ऐसा हुआ है कि जमाखोरों के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए इससे कहीं ना कहीं सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है कि इस सरकार में इतनी महंगाई है इन लोगों के खिलाफ कदम उठाकर छापेमारी की जानी चाहिए तथा आलू प्याज के स्टाफ को बाहर लाकर जनता के बीच सरकारी तंत्र के द्वारा बिक्री कराई जानी चाहिए दूसरे थोक मंडियों में भाव कुछ दूसरा है और फुटकर वाले वहां से माल लाकर दुगनी कीमत पर बेच रहे हैं इनका भी कुछ ख्याल करते हुए कार्यवाही करनी चाहिए जिससे जनता को राहत मिल सके उसकी रसोई चल सके गरीब व्यक्ति इस करो ना काल में जब की कमाई उसकी आधी रह गई है कुछ लोगों की घर बैठ की हो गई है कुछ लोगों की तनखा आधी हो गई है और हालत में हमें आम जनमानस का ध्यान रखना होगा और आलू तथा प्याज की कीमतों में जल्द से जल्द अंकुश लगना बहुत जरूरी है जिससे जनता को राहत मिल सके मेरा कानपुर के जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि वह इस बात को संज्ञान में लें और जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरज सिंह राजावत,टीटू भाटिया मनोज कलवानी,लकी वर्मा,विक्की बाजपेई,विश्व गौरव शुक्ला विनोद शुक्ला,राजू दुबे,पवन मिश्रा,विमला कॉल,सुमन सिंह रजिया बेगम आदि लोग मौजूद रहै ।
Leave a Reply