कानपुर । सपा व्यापार सभा के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में डीसीपी पूर्वी अनूप कुमार सिंह से व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापारी उत्पीड़न विरोध में मिलने पहुंचा । आरोप लगाते हुए नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार से एसीपी ने नवीन मार्केट अध्यक्ष व्यापारी दीपक कुमार सविता का अपमान किया है यह बहुत ही निंदनीय है । जिस प्रकार से एसीपी ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है और कहा कि तेरे पैर की गुरिया तोड़ देंगे यह कौन सा संविधान है । और यह कौन सी पुलिस की कार्यशैली है कि व्यापारियों के साथ अपराधियों जैसे बर्ताव किया जा रहा है । कानपुर का व्यापारी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स देता है । पुलिस की बेगार भी व्यापारी करता है उसके बाद पुलिस उत्पीड़न बर्दाश नहीं किया जाएगा । दीपक कुमार सविता को चार हार्ट अटैक पड़ चुके हैं । एसीपी ने दीपक सविता का जब अपमान किया तो वह बहुत घबरा गए और गिरने के कारण उनके सिर में चोट आ गई । कल से दीपक सविता की हालत गंभीर है । अगर भगवान न करे कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा । अगर व्यापारियों का इस तरह से अपमान होता रहेगा तो सपा व्यापार सभा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी । अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी और व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा । मुख्य रूप से उपस्थित जितेंद्र जायसवाल, मनोज चौरसिया, अमित पाण्डे, मोहम्मद रियाज राजू, शुभ माहेश्वरी, अनुज अग्रवाल, साहिल, सोनी, रचित पाठक आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply