कानपुर । समाजवादी पार्टी गोविन्द नगर विधानसभा के युवा नेता विनय गुप्ता के नेतृत्व में आज सपा कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क स्थित स्थाई कूड़ाघर हटाये जाने को लेकर नगर निगम के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया । सपा नेता विनय गुप्ता ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्रीय जनता को पार्क के सुंदरीकरण का लोकलुभावन वादा कर करोड़ों की परियोजनाएं लागू कराने का लॉलीपॉप दिया गया था परन्तु वो करोड़ों का विकास कहां है ये किसी को नहीं पता उल्टा सेन्ट्रल पार्क के सुंदरीकरण के बजाय इसका कूड़ाकरण जरुर हो गया है । यहां प्रतिदिन कई सौ गाड़ियां कूड़ा लाकर डाल दिया जाता है जिसकी दुर्गंध से स्थानीय निवासी बीमार हो रहें हैं एक तरफ भाजपा सरकार कोरोना जैसी बीमारियों से मुक्ति का दावा करती है तो दूसरी ओर खुद उसके अपने अधिकारी ही बीमारियां बांट रहे हैं इसलिए हमारी नगर निगम प्रशासन से मांग है कि इस कूड़ाघर को तत्काल यहां से हटाये अन्यथा हम नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर आंदोलन करेंगे इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पूर्व नगर सचिव अमित यादव प्रसून राज आनंद श्रिषि सिंह वेदी पौरुष सोनकर जानू राजपूत सरवन कुमार सविता शानू श्रीवास्तव शिवम पटेल शिवकुमार सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply