
कानपुर । शहर में शब-ए-बारात का त्यौहार बड़ी सादगी से मनाया गया । जिसमें मुस्लिम समाज के लोग इस रात को अपने रब को याद कर अपने गुनाहों से तौबा करते है और कब्रिस्तानो में जा कर वहां दफन अपने घर के लोगो के लिए फातेहा पढ़ कर उन की मगफिरत की दुआ करते हैं । कानपुर शहर के बकर मंडी व नारामऊ में बने कब्रिस्तानो में काफी भीड़ देखने को मिली ।
शब-ए-बारात की रात मुस्लिम समु दाय अपनों की कब्र पर जाकर उनके हक में दुआएं मांगते हैं और कब्रो पर फूल, अगरबत्ती लगाते हैं । मुस्लिम समाज का मानना है अल्लाह इस रात हर किसी की इबादत को कुबूल करते हैं और उन्हें उनके गुनाहों को माफ भी कर देते हैं। रात तक लोग कब्रिस्तान पर जाकर अपनों को याद करते रहे ।
Leave a Reply