कानपुर 06 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कानपुर नगर में कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने कानपुर नगर में सुबह 4 बजे से 11 बजे तक मिलने वाली छूट को खत्म करने का निर्णय कानपुर नगर मे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो की संख्या मे इज़ाफ़ा को देखते हुए लिया इसमे हम सबकी भलाई है लेकिन इस फैसले से मज़दूरों गरीबों बेसाहरो की परेशानी बहुत बढ़ जायेगी जिला प्रशासन को सामाजिक/धार्मिक संगठनो व राजनैतिक दलो के लोग जो जनता की सेवा मे लगे है उनको मदद करने से सड़को पर रोके न जाने की मांग जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से की साथ ही मुस्लिम भाइयों से गुज़ारिश करते हुए कहा कि शब ए बारात मे 9-10 अप्रैल को रोज़ा रखकर घर पर ही कुरानपाक की तिलावत,सरातुल तस्बीह,नफ्ली नमाज़ो के साथ इबादत कर अल्लाह की बारगाह में कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी से पूरे मुल्क को निजात देने, इस जानलेवा बीमारी ने जिसकों भी जकड़ रखा है उनको शिफा तंदुरुस्ती देने की दुआ करे व लाकडाउन का पालन करके अपने व अपने पूरे परिवार की हिफाज़त रखने की गुजारिश की।
Leave a Reply