कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के द्वारा शराब की दुकाने खोले जाने के विरोध में सभी व्यापारियों से यह आवाहन किया गया कि वह लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर ही रहें और अपने सर एवं हाथ में काली पट्टी बांधकर सरकार के इस नियम का विरोध करें जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने अपने सर पर काली पट्टी बांधी तथा उनके आवाहन पर कानपुर नगर ग्रामीण के सैकड़ों व्यापारियों ने अपने सर पर काली पट्टी बांधकर अपनी फोटो सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर आदि में डालकर मुख्यमंत्री की इस नीति का विरोध जताया
इस दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हम लोग लॉकडाउन में सरकार के द्वारा तय बनाये गए नियमों का पालन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद किए हुए हैं तथा ना जाने किस प्रकार अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं दुकानों का किराया दे रहे हैं । लेकिन सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देकर हम लोगों के साथ विश्वासघात किया है हम लोगों की पीठ पर छुरा मारने का कार्य इस सरकार ने किया है और यह नीति बिल्कुल गलत नीति है लोग शराब की दुकानें खुलते ही भीड़ लगाने लगे हैं लंबी-लंबी लाइनें लग चुकी हैं लोग बिना मास्क के ही एक दूसरे से सट कर खड़े होकर शराब खरीदने में व्यस्त हो गए है ।
इससे कोरोना में कितनी वृद्धि होगी और कितनी जाने जाएंगी इन सब का लेखा-जोखा सरकार के पास नहीं होगा लेकिन इन इस नीति के कारण मरने वाले जो लोग होंगे उसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी जिस तरीके से इन्होंने यह अमानवीय कृत्य किया है उसे जनता में बहुत भारी आक्रोश है इस आक्रोश का सामना आगे आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार को झेलना पड़ेगा ।
काली पट्टी बांधने वालों में प्रमुख रूप से मनोज कलवानी, लक्की वर्मा, प्रशांत मौर्य, नीरज सिंह, पीयूष त्रिपाठी, पृथ्वी राजेश दुबे, सत्येंद्र पांडे, रमन द्विवेदी, अंकुर तिवारी, जितेन सिंह, पवन बाजपेई, ओमी शुक्ला, श्रीकांत सविता, आकाश गौतम आदि लोग रहे ।
Leave a Reply