नदीम सिद्दीकी/सय्यद आरिफ
कानपुर/कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के
सभी प्रदेश जिले शहर मुहल्ले गली नुक्कड़ को लॉक डाउन किया हुआ है जिसका पालन कराने की ज़िम्मेदारी पुलिस पर है कई जगहो पर पुलिस लोगो को जागरूक कर घर में रहने की हिदायत देती हुई दिख रही है वही पुलिस के चन्द मातहत ऐसे भी है जो जनता को लाठी के माध्यम से समझाने को ही बहादुरी समझते है अचरज तब होता है जब किसी महिला को बिना सोचे समझे निशाना बनाकर उस पर लाठिया बरसा दी जाए
ऐसा ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है जिसमे महिला कांस्टेबल सड़क किनारे जा रही एक महिला को रोककर उस पर पीछे से लाठिया बरसा रही है महिला कांस्टेबल द्वारा बरसाई जा रही लाठियो को रोकने के लिये दो युवक आगे आकर उन्हें रोकने की कोशिश की उसके बाद भी महिला कास्टेबल ने उस महिला पर लाठी जड़ दी वायरल वीडियो से लाठी मारने की वजह तो पता नही चली है । परन्तु विकट परिस्थिति से गुजर रहे लोगो पर अमानवीय बर्ताव पुलिस बर्बरता नही तो और क्या है रोकने के बावजूद महिला कास्टेबल का दुबारा लाठी जड़ना पुलिसिया रौब ही दर्शाता है हालांकि शहर काजी हाजी कुद्दुस की शिकायत पर एस आई व महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है
थाना बजरिया अंतर्गत सफी होटल के पास सड़क किनारे एक महिला निकलकर जा रही थी जिसे वहाँ मौजूद पुलिस बल में तैनात महिला ने लॉक डाउन का हवाला दिखलाकर लाठी से पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है महिला को पिटता देख दो युवकों ने महिला कास्टेबल को रोकने की भी कोशिश की लेकिन पुलिसिया हनक की दहशत को कायम रखने के वास्ते कास्टेबल ने उक्त महिला पर लाठी जड़ दी पास में ही कुर्सी डाले ज़िम्मेदार एस आई मूकदर्शक बने बैठे रहे।जब मामला बढ़ता दिखा तो एस आई कानून का पालन करने के लिये आगे बढ़ते दिखाई दिये।सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी होने पर शहर काजी हाजी कुद्दुस ने महिला बर्बरता पर पुलिस आलाधिकारियों से शिकायत की जिस पर संज्ञान लेते हुए एस आई व महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है इस कि जानकारी शहर काजी हाजी कुद्दुस ने अपनी फेसबुक वॉल पर दी है ।
सोचने वाली बात यहां पर ये है जिन युवकों ने महिला को पीटने से बचाने की कोशिश की थी वो कौन थे उनके हाथो में लाठी क्यो थी किस नियम के तहत वो आने जाने वालों को घुड़की देते दिख रहे है क्या इन पर सोशल डिस्टेंस लागू नही होता है क्या ये पुलिस का कार्य करने के लिए रखे गए है पुलिस का ये रवय्या लॉक डाउन से टूटी जनता की कमर तोड़ने से कम नही है
Leave a Reply