कानपुर । विकलांग एसोसिएशन द्वारा आयोजित विकलांग सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर में अब तक 28 विकलांगजनो ने विवाह के लिए पंजीकरण कराया है । शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण,रेलवे रियायति प्रमाण पत्र,रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड,विकलांग पेन्शन,कृतिमअंग उपकरण,दुकान संचालन ऋण योजना ,विकलांग विवाह पुरस्कार योजना व सरकारी योजनाओ के फार्म भी भरे गये । जो विकलांग सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं व सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते हैं वो 9838111506 पर व शास्त्री नगर सेन्टर पार्क बगिया मे प्रति दिन सुबह 9 से 11 बजे तक 8 नवम्बर तक लगने वाले शिविर में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।
आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा, कान्ति देवी कुशवाहा,शिव देवी सिंह,जौहर अली आदि शामिल थे ।
Leave a Reply