कानपुर । कोविड 19 ने देश एव शहर में त्राहिमाम मचाया हुआ है जहाँ शहरवासी ऑक्सीजन सिलेंडर ,हॉस्पिटलों में बेड एव दवाइयों के लिये परेशान हो रहे हैं तो दूसरी तरफ कोविड मरीजों को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी नही मिल पा रही है । निजी वाहन आपदा में अवसर ढूंढ कर लूट खसोट मचाये हुए है । एम्बुलेंस की समस्या एवं लूट घसूट को देखते हुए संकल्प सेवा समिति एवं अकिंन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल ने संयुक्त तत्वावधान में कोरोना के मरीजो के लिए केवल पेट्रोल खर्चे पर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई । एम्बुलेंस की शुरुआत आज एडिशनल डी सी पी साउथ बसन्त लाल की उपस्थिति में डी सी पी आफिस से की गई । इस सेवा से लोग खुश नजर आए और लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि कोविड मरीजो एव उन के परिवार वालो को कुछ हद तक राहत मिलेगी । संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि एम्बुलेंस में ऑक्सिजन, सेनेटाइजर, ग्लव्स, मास्क उपलब्ध है, एम्बुलेंस के शुभारंभ में संतोष सिंह चौहान, सैय्यद अबरार, अनूप सचान,अशफाक सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply