कानपुर । कोविड-19 के चलते जहां पर लोग अपने घरों में कैद हो चुके थे वहीं दूसरी तरफ समाजसेवियों ने गरीब असहाय,रिक्शे वाले ठेले वालो को कच्चा राशन,भोजन वितरण किया,ऐसे कार्यों को करने वालों को समाज करोना योद्धा के नाम से जानता है इसी के संदर्भ में जवाहरनगर स्थित शिवम बुक स्टाल पर कोरोना महामारी के समय दुसरो की मदद करने वाले कोरोना योद्धयो को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के सुबोध श्रीवास्तव राष्टीय अध्यक्ष,कीर्ति सिंह महासचिव,शुशील कुमार श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष, के नेतृत्व में सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह व अजय शुक्ला और अरविन्द यादव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । वही सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने मानवाधिकार के पदाधिकारियों को धन्यबाद देते हुए कहा कि आप लोंग ने हमलोंग को कोरोना योद्धाओं के काबिल समझा हम तो हमेशा गरीबो के लिए कुछ न कुछ किया ही करते है । और सबसे कहते है, कि हमारे लायक कोई भी सेवा हो तो वो हमसे ले सकते है,बाकी मैं मानवाधिकार के पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं,कार्यक्रम में धीरेन्द्र निगम राष्टीय सचिव,अमरीष बाजपई जिला उपाध्यक्ष, राजेश कुमार जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,पंकज तिवारी आदि लोंग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply