कानपुर । गत महीने बर्रा थाना क्षेत्र निवासी संजीत यादव के अपहरण युक्त हत्या में परिवार को इंसाफ न मिलने पर संजीत यादव के परिवार ने इंसाफ की आस में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में मुलाकात कर आपबीती बताई ।
संजीत यादव की हत्या की दास्तान सुनकर सपा सुप्रीमो भावुक हो उठे।उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए समाजवादी कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार की ₹2 लाख की आर्थिक सहायता भी की । उन्होंने कहा जिस परिवार का लाल अपराधियों ने छीन लिया हो उसकी ₹2 लाख से तो भरपाई नहीं हो सकती।उन्होंने संजीत यादव की हत्या के बाद लाश ना बरामद होने पर प्रदेश की योगी सरकार को निकम्मा तक कह डाला।उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा जो सरकार अपराध रोकना तो दूर अपराध के बाद उसका सबूत तक न जुटा सके वह अपराधियों को क्या सजा दिला सकेगी ।
उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है । आज देश के किसी कोने का अपराधी,माफिया हो उत्तर प्रदेश उसके लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है । पूरे प्रदेश में हत्या,लूट,डकैती व बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है । जिस को रोकने में प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह नाकाम हुई है । उन्होंने कहा इसका एक प्रमुख कारण भी है । जिस किसी अपराधी,माफिया या बलात्कारी का नाम आता है उसके पीछे किसी भाजपा नेता का भी नाम जुड़ा होता है । उन्होंने आगे कहा जब सत्ता की चाभी अपराधी,माफियाओं व बलात्कारियों के हाथ में होगी तो पीड़ित को इंसाफ मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है।पीड़ित परिवार को सपा सुप्रीमो से मिलवाने का श्रेय नवनियुक्त सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान इदरीसी को जाता है।वह पीड़ित परिवार को अपने साथ लखनऊ ले गए जहां उन्होंने पीड़ित परिवार की अखिलेश यादव से मुलाकात कराई । इस मौके पर पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी के आदि लोग साथ रहे ।
Leave a Reply