
शावेज़ आलम
कानपुर, 6 मार्च 2025: विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु और सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने गुरुवार को कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में सत्संग व नामदान कार्यक्रम के दौरान हजारों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक जागरण, शांति और प्रेम का संदेश दिया। इस आठवीं आध्यात्मिक यात्रा में भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उनकी वाणी से प्रेरणा प्राप्त की।
प्रभु के प्रेम से जुड़ने का मार्ग
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजनीय माता रीटा जी द्वारा गुरु अर्जन देव जी महाराज की वाणी “तु मेरा पिता, तु है मेरा माता” के मधुर गायन से हुआ, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने प्रवचन में समझाया कि पिता-परमेश्वर सदा हमारे साथ हैं, और हम ध्यान-अभ्यास के माध्यम से उनके दिव्य प्रेम और प्रकाश से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव हमें विचलित कर सकते हैं, लेकिन जब हम प्रभु पर पूर्ण विश्वास रखते हैं, तो हमारे सभी डर और चिंताएं स्वतः ही समाप्त हो जाती हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सच्ची शांति और आनंद केवल प्रभु के नाम से जुड़ने में है। जब हम किसी संत-महापुरुष की शरण में आकर उनसे दीक्षा प्राप्त करते हैं, तो वे हमें ध्यान-अभ्यास की विधि सिखाते हैं, जिससे हम आंतरिक और बाहरी शांति के अनुभव तक पहुँचते हैं। यह दिव्य अनुभव हमारे जीवन को प्रेम, आनंद और सद्भाव से भर देता है।
सेवा और मानव कल्याण के लिए विशेष कार्यक्रम
सत्संग के उपरांत संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को नामदान की दुर्लभ दात प्रदान की। इसके अलावा, सावन कृपाल रूहानी मिशन, कानपुर शाखा द्वारा कई सेवा-कार्य भी आयोजित किए गए—
✅ रक्तदान शिविर – सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मानव सेवा के उद्देश्य से रक्तदान किया।
✅ मुफ्त नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर – शंकरा नेत्र अस्पताल, कानपुर के सहयोग से 53वें नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।
✅ मुफ्त वस्त्र-वितरण शिविर – ज़रूरतमंद लोगों को वस्त्र, जूते, पुस्तकें आदि वितरित किए गए।
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज – शांति, प्रेम और मानव एकता के अग्रदूत
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान-अभ्यास और आंतरिक शांति के प्रसार हेतु सम्मानित किया गया है। वे ध्यान-अभ्यास पर अनेक सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों के लेखक भी हैं। 35 वर्षों से अधिक समय से वे संपूर्ण विश्व में प्रेम, शांति और मानव एकता का संदेश फैला रहे हैं।
सावन कृपाल रूहानी मिशन का मुख्यालय दिल्ली (भारत) में स्थित है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय नेपरविले, शिकागो (अमेरिका) में है। मिशन के विश्वभर में 3200 से अधिक केंद्र हैं, जो आध्यात्मिक और मानवीय सेवा कार्यों में संलग्न हैं।
“शांति की राह पर चलें, प्रेम का संचार करें”
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज के प्रवचनों से श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा और आध्यात्मिक प्रेरणा का संचार हुआ। उन्होंने सभी से प्रभु पर विश्वास रखने, ध्यान-अभ्यास को अपनाने और जीवन में शांति व प्रेम को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
“जब हम प्रभु के साथ जुड़ जाते हैं, तो हमारे जीवन में स्थायी शांति और आनंद स्वतः ही आ जाता है।” – संत राजिन्दर सिंह जी महाराज

Leave a Reply