कानपुर । विकास प्राधिकरण एवं जलकल विभाग संयुक्त वाहन चालक कर्मचारी संघ के इकाई अध्यक्ष सुनील सुमान ने वाहन चालक कर्मचारियों के साथ 5 सूत्री मांगों को लेकर जलकर नगर निगम के सचिव आनंद कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा । विरोध जताते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर वतर्मान समय में लगभग 20-25 कर्मचारी अपनी अधिकतम आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं । जिससे आए दिन विभागीय कार्य में अधिकारियों, कर्मचारियों के ऊपर दोषारोपण बना रहता है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि निम्नलिखित विभागीय समस्याओं के निस्तारण कराये जाने से ही संस्था एवं अधिकारी, कर्मचारी का मनोबल बना रह सकता है । संगठन द्वारा पूर्व में दिए गये पत्र के उक्त बिन्दु पर यथा शीघ्र कार्यवाही कराये जाने हेतु, दिनांक 6.10.2020 के पत्र पर कार्यवाही कराये जाने हेतु, दिनांक 02.02.2021 के पत्र संख्या 24-बिन्दु संख्या 12.3 के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही हेतु संस्था हित में (तीन) डिसिल्टिंग मशीन, एक बड़ी जेटिंग मशीन, पाच (नग) छोटी जेटिंग मशीन क्रय की जा चुकी है जो विभाग में खड़ी है लेकिन इस पर अभी तक चालक/ हेल्पर की परमानेंट तैनाती नहीं कि गया हैं । जिससे संस्था एवं वाहनो पर भारी क्षति का प्रभाव पड़ रहा है इस पर तत्काल रूप से कर्मचारियों की तैनाती एवं इसके रख रखाव की व्यवस्था उचित ढग से कराये जाने हेतु विभागीय कार्य हेतु एक नई जेसीबी मशीन मुख्यालय में है, जिसे विभागीय कार्य हेतु क्रय किया गया था । उक्त के सम्बन्ध में यह अवगत कराना उचित प्रतीत होता है कि उक्त मशीन से पूरे 24 घंटे ठेकेदारों के कार्य कराये जाते है जबकि ई-टेन्डरिंग व साधारण टन्डरिंग में भी ठेकेदार को स्वंय से कार्य कराये जाने के कार्यादेश दिये जाते है, अति आवश्क एवं महत्वपूर्ण सेवाओं को देखते हुए निर्धारित शुल्क जमा कराये जाने के उपरान्त ही मशीन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है इस सम्बन्ध में जाँच करा कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने हेतु उपरोक्त के क्रम में अवगत कराना है कि संगठन द्वारा संस्था एवं कर्मचारी हित के लिए आपसे निरंतर प्रयाश किया जा रहा है, परंतु यह कहपाना उचित नहीं होगा कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सम्स्याओं को लंबित करने का क्या कारण हो सकता है, जब कि संगठन द्वारा दिनांक 24.12019 को नोटिस की सूचना समस्त निम्नलिखित को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा चुका है । परन्तु विभाग की छवि धुमिल ना हो को देखते हुए आप द्वारा दिये गये आश्वासन पर ही रूका रहा । समस्याओं को देखते हुए जलकल नगर निगम सचिव आनंद कुमार त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा ।
Leave a Reply