कानपुर । कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए संयुक्त व्यापार मंडल के महामंत्री नीतू सिंह द्वारा मंडी सचिव एसपी गंगवार को कोरोना चेकिंग मशीन भेट की गई। नीतू सिंह ने कहा कि आलू सब्जी मंडी चकरपुर की खोलें जाने बंद करने संबंधी चर्चा हुई और निष्कर्ष निकला कि व्यापार रात्रि 8:00 से सुबह 7:00 तक आलू प्याज व समस्त फल का व्यापार सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संपन्न हो हॉटस्पॉट वाले पास निरस्त हैं रेड जोन से आने वालों पर प्रतिबंध लागू रहेगा मंडी प्रवेश द्वारा पर अब कोरोना संबंधित जांच कर ही अंदर प्रवेश किया जाएगा व्यापार मंडल द्वारा थाना जूही थाना किदवई नगर वाह जूही डिपो में बस से कोटा से आने वाले छात्रों को पैकेज दिया जाएगा।
Leave a Reply