कानपुर । प्रदेश लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में छात्र सभा कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु मिश्र ने भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए तहसील अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रमुख बिंदु का ज्ञापन सौंपा । जो इस प्रकार है भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना, संकट,छात्र-छात्राओं,किसान,नौजवान,ब्राह्मण हत्याओं के खिलाफ,बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की अपेक्षा,, ध्वस्त कानून व्यवस्था, समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और घोटालो पर अनियंत्रण, महिलाओं की असुरक्षा जैसे जनहित से उदासीन सरकार पर कार्यवाही हेत आपको ज्ञापन प्रेषित किया है ।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ब्राह्मण हत्या बन्द होनी चाहिए नही तो जल्दी ही बड़ा आंदोलन होगा, जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने खराब कानून व्यवस्था और लगातार ब्राह्मण हत्याओं पर दुःख जताया और कहा आने वाले समय मे हम सब युवा मिला कर इस जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे प्रमुख रूप से मनोज शुक्ला पूर्व अध्यक्ष युवजन सभा,पंकज यादव राणा प्रदेश सचिव,सैंकी मिश्र प्रदेश सचिव,पवन शुक्ला,आशीष प्रताप सिंह यूथ ब्रिगेड,राहुल चौहान प्रदेश सचिव,अफसान पठान,शाहजेब आलम, अनिकेत,आकाश,अमन राजपूत,मकोली,आशीष चतुर्वेदी,राघवेंद्र ,राहुल सिंघम,अभिषेक कटियार, बंटी पासवान,शादाब आलम,मोना मंसूरी,शाबाज़,शिवम चंद्रा, गौरव पांडेय, बालचंद,योगेंद्र कुशवाहा,राम सिंह,रेखा जीसतीश पासवान, आदिल,मोहित,सतीश सिंह,आदि बहुत से युवा छात्र सभा के साथी मौजूद रहे ।
Leave a Reply