कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर ग्रामीण में जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र को लड्डू खिलाकर दीर्घायु होने की कामना की गई । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अहिबारन सिंह ने बताया कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव ने संघर्ष करके पार्टी को खड़ा किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका राह पर चलकर उनका अनुसरण किया इसी तरह से सभी समाजवादी साथियों को संकल्प लेना है, कि आज से हम समाजवादी विचारधारा के साथ चलकर समाज में फैली बुराइयों को मिटायेंगे और उत्तर प्रदेश में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो जनविरोधी कार्य जन जन तक पहुंचा कर सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव जिला महासचिव जितेंद्र कटियार,कोषाध्यक्ष अहिबारन सिंह, मनोज यादव,यीशु दीक्षित मंधना,धर्मेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply