कानपुर । समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद इमरान का नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया! समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,महिला जिला अध्यक्ष दीपा यादव,सम्राट यादव एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हार फूल पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसके निर्वहन हेतु वो सदैव समर्पित होकर कार्यरत रहेंगे तथा महानगर से लेकर बूथ ईकाई तक की कमेटियों का जल्द ही गठन कर कानपुर नगर में पार्टी को और भी मजबूत करने का कार्य करेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग परिश्रम से पार्टी को चलाने में हमारा सहयोग करें और मिशन 351+ लक्ष्य 2022 को साकार करने में अभी से तत्पर हो जाय जो भी संगठन के लिए मेहनत करेगा उसे संगठन में उचित सम्मान दिया जायेगा ।स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रुप से गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता भाई विनय गुप्ता पूर्व महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता डॉo अभिषेक यादव,जानू राजपूत,प्रसून राज,आनंद,मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply