कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में पूर्व नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा को जनपद महोबा जाने से स्थानीय पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान द्वारा उनके आवास पर प्रदेश की भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसके परिप्रेक्ष्य में स्थानीय पुलिस द्वारा सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान सहित कई सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर संजय वन क़िदवई नगर ले जाया गया जहां सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार महोबा कस्बा कबरई निवासी व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु आज पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी स्व: त्रिपाठी के परिजनों से भेंट हेतु जनपद महोबा जा रही थी । जिसमें नामित सदस्य पूर्व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र भी थे को आज प्रदेश की तानाशाह सरकार द्वारा उनके आवास से गिरफ्तार कर उन्हें क़िदवई नगर स्थित संजय वन ले जाकर नजरबंद कर दिया गया । जिसके विरोध में जब सपा कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे तो उन्हें भी स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हम इस सरकार को बता दें कि पुलिस के दम पर ये गुंडागर्दी बंद कर दें अन्यथा हम सरकार की इन दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे जिसकी उत्तरदायी सरकार होगी । बाद मे इन सभी लोगो को सर्किट हाउस लें जाया गया ।
गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में अमरनाथ शुक्ला,सुभाष द्विवेदी, रियाज बबलू ,ईदू बाजपेई, निखिल यादव सुरेश गुप्ता सैफ पिंटू ठाकुर राजा बाजपाई अमित यादव, पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता थे ।
Leave a Reply