कानपुर । किसानों की बदहाली किसान एवं श्रमिक विरोधी विधेयकों का विरोध जताकर, लिए जाने की मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा । नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा की किसान के साथ श्रमिक ही देश की अर्थव्यवस्था को संभाला है । अन्नदाता को ही हर तरह से उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है यदि समय रहते कृषि और श्रमिक कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो बर्बाद हो जाएगी और कृषि,श्रमिक बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा खेतों से किसानों का मालिकाना हक छीनना चाहती है । इससे एम पी एस सुनिश्चित करने वाली मंडिया धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी किसानों को फसल का लाभ तो दूर निर्धारित उचित दाम भी नहीं मिल पाएंगे । अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के संकेत हैं कि करोना कॉल में 40 करोड रोजगार खत्म हो सकते हैं । श्रम मंत्रालय का अनुमान है कि मैं 14.62 लाख की संख्या नौकरी मांगने वालों की है । सविधान सब बड़े फैक्ट्री मालिकों के हाथ में छटनी का ऐसा हथियार आ गया है कि दुरुपयोग करके और दबाव डालकर एक तो कर्मचारी यूनियन ही बनाने नहीं देंगे ऊंचाइयों को छटनी का जब तक है दिखेगा मुझे बंधुआ मजदूर बनाकर रखने को स्वतंत्र होंगे या वाहन चालक गड्ढे में गिर कर चोटिल हो जाते है कुछ लोग गड्ढे में गिर कर अपनी जान गवा देते है । उर्सुला में डॉक्टर मरीजों को करोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर मरीजों का इलाज करने को तैयार हैं शहर में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही । बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है रोजगार के अवसर समाप्त होने के कारण बेरोजगार नौजवान सड़कों पर घूम रहा है । किसानों और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा कृषि विधेयक का श्रम कानूनों को वापस लेने और राज्य में लागू न करने के निर्देश दिए जाएं । अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी ।
ज्ञापन के दौरान विधायक अमिताभ बाजपाई, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, हाजी फजल महमूद, दीपक खोटे, वीरेंद्र त्रिपाठी, करुणेश श्रीवास्तव पिंकी यादव, पिंटू ठाकुर, नंदलाल जायसवाल, सम्राट विकास, कुलवंत गिल, सुभाष द्विवेदी,अजय यादव,केके शुक्ला,इतु बाजपाई,फ़ज़ल महमूद, श्रेष्ठ गुप्ता,समीर खान साथ रहे ।
Leave a Reply