कानपुर । समाजवादी पार्टी गोविंद नगर विधानसभा के युवा नेता विनय गुप्ता द्वारा आज यूपी सरकार द्वारा अचानक बढ़ाई गई बिजली की दरों को लेकर केस्को एमoडीo को ज्ञापन दिया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ओर कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था एकदम चरमरा गयी है और आम आदमी दैनिक इस महामारी तथा गिरती अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है इसके विपरीत यूपी सरकार ने भारी भरकम रुप से अचानक अनावश्यक बिजली दरों को बढ़ाकर जनता के जख्म़ो पर नमक छिड़कने का काम किया है जो कि स्वीकार नहीं किया जायेगा इस ज्ञापन के माध्यम से हमारी मांग है कि बढ़ी बिजली दरों को तत्काल वापस लिया जाए अन्यथा हम सड़क पर उतर कर इसका विरोध करने हेतु विवश होंगे जिसकी उत्तरदायी सरकार होगी केस्को एमoडीo के क्वारंटीन होने के कारण सपा नेता विनय गुप्ता ने अवर अधीनस्थ अधिकारी मुख्य अभियंता केस्को को ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया तथा उनके द्वारा ज्ञापन ग्रहण कर सरकार तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया गया मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड अविनाश गुप्ता विभु डॉo अभिषेक यादव,सरवन सविता,जानू राजपूत,प्रसून राज आनंद वीरेन्द्र यादव,अंकुज वर्मा,अमन यादव,फैसला खान आदि लोग रहे ।
Leave a Reply