कानपुर । समाजवादी पार्टी की सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में जाजमऊ केडीए कॉलोनी में मास्क और दूध के पैकेट का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि जाजमऊ केडीए कॉलोनी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता को मास्क वितरण किया गया । तो वही घरों में जाकर दूध के पैकेट का वितरण किया गया । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से जब बहुत ज्यादा जरूरत हो तो घर से निकले फालतू समय में सड़कों पर ना आए घर के बाहर ना निकले घर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दिनचर्या की जरूरत संबंधी चीजों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर दे रहे हैं उसी क्रम में छावनी विधानसभा में यह कार्य किया जा रहा है । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,शबाना परवीन,सनी, रशीद आदि लोग मौजूद रहे
।
Leave a Reply