कानपुर । समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने पूरे प्रदेश के लोहिया वाहिनी के महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी साथियों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाया इसी कड़ी में कानपुर ग्रामीण के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते विडीओ कॉल कर मौजूदा समस्याओं और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेके विशेष चर्चा करी एवं दिशा निर्देश दिए ।
लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतापगढ़,संभल,जौनपुर, कौशांबी,इलाहाबाद,लखनऊ व प्रदेश में तमाम जगहों पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए मोदी,योगी सरकार का घेराव करते हुए विरोध जताया और मोदी, अमित शाह को पीएम केयर्स फंड का कोई हिसाब नहीं देने पर घेरते हुए कहा की ये चुनावों में मस्त है इन्हें देश की गरीब जनता, किसानो,मज़दूरों के दुःख दर्द की कोई परवाह नही है । उन्होंने गांव गांव जाकर बूथ मजबूत करने के कार्य करने को लेके ज़ोर दिया ।
Leave a Reply