कानपुर । भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस मूल्यवृद्धि व आलू,प्याज़,टमाटर जैसी सब्ज़ियों की आसमान छूती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम न उठाने के विरोध में गोलाघाट पर सपा व्यापार सभा ने अनोखा विरोध प्रदर्शन कर भाजपा की डबल इंजिम सरकार की विफलता को उजागर किया।प्रदर्शनकारियों ने गैस सिलिंडर व सब्जियों की पूजा अर्चना कर खाली थाली बजाकर भाजपा सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की।नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस भयंकर मंदी व आर्थिक संकट के हालात में केंद्र सरकार ने गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ाकर गरीब जनता की जेब पर डाका डाला है। टमाटर,आलू,प्याज़ जैसी सब्ज़ियों की आसमान छूती कीमतों ने आम जनमानस विशेषकर छोटे व्यापारियों को रोने पर मजबूर किया है । आज गैस व सब्जियों की कीमतों की वजह थालियां खाली हैं । भाजपा की सरकारें प्रभावी कदम नहीं उठा रहीं जिसके विरोध में आज सपा व्यापार सभा के सदस्यों ने गैस सिलिंडर व सब्ज़ियों की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर फूल,नरियल,रोली चढ़ाकर आरती उतारी और महंगाई से राहत देने के लिए भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर सरकार की संवेदनहीनता को उजागर किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार ने थाली बजवा कर थाली से निवाला छीन लिया । सरकार हमेशा की तरह गैर गंभीर है ।रसोई गैस व आलू,टमाटर,प्याज़ जैसी सब्ज़ियों की आसमान छूती कीमतों की वजह से आदमी की थाली खाली होने लगी है । मोदी योगी राज में बिजली,पेट्रोल,डीज़ल की कीमतों ने और नोटबंदी,जीएसटी,एफडीआई,ऑनलाइन व्यापार,लौकडाउन ने तो मारा ही पर अब गैस,टमाटर,आलू, प्याज़ जैसी अहम वस्तुओं की कीमतों ने भी बहुत मारा है । शादी व्याह,त्यौहार और हर कार्यक्रम महंगा हो गया है । महंगाई कम होना ज़रूरी है ताकि हम सब व्यापारी और दुकानदार अपने परिवार का पेट भर पाएं।भाजपा सरकार की ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ योजना नाकाम है । बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय-जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है । महंगाई ने ‘थालीनॉमिक्स’ की थाली में ही छेद कर दिया है । सभी ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार से गैस की कीमतों को कम करने की मांग के साथ योजनाबद्ध तरीके से सब्ज़ियों के दामों को नियंत्रित करने की मांग की। योगी सरकार को केंद्र की मोदी सरकार से सब्ज़ियां सब्सिडी पे लेकर जनता में बगैर मुनाफाखोरी बिकवानी चाहिए । जनता भाजपा सरकार में बुरी तरह त्रस्त है।अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,पारस गुप्ता,समीर सोनकर,अंकुर गुप्ता,किशन जायसवाल,राकेश चौहान,मुकेश समेत काफी संख्या में समाजवादी थे ।
Leave a Reply