कानपुर । आज वैश्य व पिछड़ा समाज की एक विशेष चौपाल का कानपुर में आयोजन हुआ जिसमें वैश्य महासंगठन के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 90 प्रतिशत वैश्य पिछड़े के दर्जें में आते हैं पर मौजूदा भाजपा सरकार साज़िश के तहत वैश्य समाज की इन उपजातियों को पिछड़े का दर्जा नहीं लेने दे रही।आज छावनी में वैश्य व पिछड़े समाज के प्रतिनिधियों की चौपाल में संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, शुभ गुप्ता व जीतेन्द्र जायसवाल का वैश्य व पिछड़े समाज के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज अग्रहरि, दोसर वैश्य,कमलापुरी वैश्य,माथुर वैश्य,अयोध्या वासी वैश्य,केसरवानी वैश्य,ओमर बनिया,माहौर वैश्य, विश्नोई, पोरवाल,बिनौधिया वैश्य,सनमाननीय वैश्य, गुलहरे वैश्य समेत उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज की कई उपजातियां मानकों व ज़मीनी पतिस्तिथियों अनुसार पिछड़े वर्ग में शामिल होने की अधिकारी हैं पर भाजपा की डबल इंजिन सरकार ऐसा नहीं होने दे रही। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पिछड़े होने के बावजूद साज़िश के तहत भाजपा वैश्य समाज को कानूनन दर्जा नहीं लेने दे रही। सरकार होने के बावजूद वैश्य समाज की मांग को साज़िश के तहत पूरा नहीं किया जा रहा। वैश्य समाज सदैव से पिछड़ा ही है अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा सरकार बनने पर वैश्य समाज को उनका सम्मान व कानूनन दर्जा मिलेगा।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि वैश्य समाज के कमजोर लोग आरक्षण या कानूनी सुविधाओं का लाभ ले सकें । अखिलेश यादव की सरकार में हर जाति हर वर्ग को बिना भेदभाव आगे बढ़ाया जाएगा । भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों की वजह से आज व्यापार से जुड़ा वैश्य समाज और पिछड़ा हो चुका है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की भाजपा की सरकार मानकों अनुसार वैश्य समाज की उन सभी उपजातियों को पिछड़े का दर्जा दे जो उन मानकों में आती हैं अन्यथा अन्य पिछड़ी जातियों के साथ आंदोलन किया जाएगा।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा वैश्य समाज समेत पूरा पिछड़ा समाज आज सरकारें बनाने में सक्षम हैं । अभिमन्यु गुप्ता,वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी, जायसवाल समाज के जीतेन्द्र जायसवाल,वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता,वैश्य महासंगठन के जिलाध्यक्ष कानपुर पारस गुप्ता,अनिल गुप्ता,किशन जायसवाल,अमित पोरवाल, शिखर गुप्ता व पिछड़े समाज से अनिल यादव,रितिक यादव ,सोनू कुशवाहा,प्रवीण प्रजापति आदि थे।
Leave a Reply