कानपुर । व्यापारियों व बेटियों से बढ़ते अपराध व बिजली के प्रस्तावित निजीकरण से आक्रोशित सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने सपा प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में एकत्रित होकर परेड के पास मुख्यमंन्त्री के पुतला दहन की तैयारी की जिसको की कोतवाली पुलिस ने पुतला छीन कर रोक दिया और सबको हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज प्रदेश सरकार की फेल कानून व्यवस्था की वजह से सब अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं और पलायन के लिए मज़बूर हैं। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज प्रदेश में अपराध चरम पर है और सरकार अपराध को रोक पाने में असमर्थ।सरकार पहले ही व्यापारी विरोधी नीतियों से सबको परेशान किये है और अब बिजली कंपनियों के निजीकरण के फैसले से तो त्राहि त्राहि मचेगी क्योंकि बिजली की दरें बेतहाशा बढ़ेंगी।नीलम रोमिला सिंह ने कहा कि आज भाजपा के राज में किसान,व्यापारी, युवा सब त्राहि त्राहि कर रहे हैं । प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की सरकार सुरक्षा देने में फेल है और सरकार के पास कोई डैमेज कंट्रोल मेकनिस्म नहीं है । आज व्यापारी स्वयं व परिजनों की सुरक्षा के लिए चिंतित है।उत्तर प्रदेश सरकार की फेल कानून व्यवस्था सबका मज़ाक उड़ा रही है । अपराधियों को सरकार का कोई डर नहीं रह गया, हाथरस,आगज़मगढ़,बलरामपुर,गोरखपुर में जो बेटियों के साथ हुआ है और फरुखाबाद,मुज़्ज़फ़र नगर, मोरना में जिस तरह व्यापारियों की हत्या हुई है उसकी वजह से व्यापारी पलायन को मज़बूर हो रहा है।सभी ने मांग रखी की कानून व्यवस्था सुधारी जाए व निजीकरण का निर्णय वापस लिया जाए अन्यथा मुख्यमंन्त्री इस्तीफा दें । अभिमन्यु गुप्ता,नीलम रोमिला सिंह,जितेंद्र जायसवाल,मो शाहरुख खलीफा,मनोज चौरसिया,गुड्डू यादव,अश्वनी निगम आदि थे ।
Leave a Reply