कानपुर । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के आह्वान पर छावनी परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल सातवे दिन भी जारी रही। संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ने बताया कि छावनी के सीईओ और ठेकेदार कंपनी के संचालक लगातार कर्मचारियों को धमकी देकर हतोत्साहित कर रहे हैं लेकिन सफाई कर्मचारी निर्भीक होकर जब तक मांगे नहीं मानी जाती, तब तक आंदोलन जारी रखने का दृढ़ संकल्प लिये है और अपनी हड़ताल को जारी रखा है। हड़ताल को विभिन्न राजनैतिक दलों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने चेतावनी देते हुये कहा कि छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद द्विवेदी ने हड़ताली नेता पप्पू ताराचंद्र को उल्टा लटकाकर मारने व छावनी एरिया में न घुसने देने की धमकी देते हुये शाखा छावनी परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ का मकान तुड़वाने की धमकी दी है। इसलिये उनके विरूद्ध एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। साथ ही पीपुल्स एसोसिएशन फार टोटल हेल्थ यूथ एप्लाउज तथा इनके संचालक सभी कंपनियों के ठेके तत्काल समाप्त किये जाये। ठेकेदार फर्म और अधिशाषी अधिकारी जातीय भावना से प्रेरित होकर दलितों का घोर अपमान व उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हड़ताल के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ने सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुये संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया। हड़ताल में मलिन बस्ती महापंचायत के अध्यक्ष प्रदीप यादव, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष व लोकतंत्र सेनानी इंद्रपाल भारती, दलित रक्षा प्रहरी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कठेरिया, अनिल कठेरिया, कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष मालती यादव आदि ने हड़ताल का समर्थन करते हुये उन्हें हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया।
Leave a Reply