कानपुर । सपा व्यापार सभा ने किसानों के संघर्ष को समर्थन देते हुए किसान बिलों की प्रतियां जलाते हुए आसमान में काले गुब्बारे छोड़कर किसान बिल को काला कानून बताया और भारत बंदी का समर्थन किया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता 6 दिसम्बर से ही निवास पर नज़रबंद हैं वो लगातार किसानों के संघर्ष को अपना समर्थन देते हुए आवाज़ उठा रहे हैं । उनके कैंट स्थित निवास पर उनको नज़रबंद कर दिया गया जिसके बाद व्यापार मण्डल से जुड़े साथी उनके निवास पहुंचें और पुलिस की मौजुदगी में कृषि बिल की प्रतियां जलाते हुए काले गुब्बारे छोड़े । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की उत्तर प्रदेश का व्यापारी समाज पूरी तरह से किसानों के संघर्ष को समर्थन दे चुका है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की किसान न्यूनतम बिक्री मूल्य,मौलिक समस्याओं व भविष्य को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं । अन्नदाता की मांगें जायज़ है जिनको की भाजपा की सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर नज़रअंदाज़ कर रही है । कृषि की आर्थिक स्तिथि से ही अर्थव्यवस्था और व्यापार तय होता है । फसल खराब या किसान नाखुश तो बाजार में सन्नाटा हो जाता है और व्यापार प्रभावित होता है । सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश का करोड़ों छोटा व्यापारी किसान भाइयों के साथ है।अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,संजय बिस्वारी, विनय कुमार, हरप्रीत भाटिया लवली,शाहरुख खलीफा,अंकुर गुप्ता आदि थे ।
Leave a Reply