कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता का मज़दूरों को भोजन पहुंचाने का अभियान जारी है । आज माल रोड में भोजन पहुंचाया गया योगी सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ता पर वर्तमान हालात में रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने के प्रयास को सरकार की क्रूरता व अमानवीयता बताते हुए विरोध स्वरूप समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने लॉकडाउन की वजह से खाली बैठे मज़दूरों को आज हाथों पर काली पट्टी बांधकर भोजन व ब्रेड आदि वितरित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने माल रोड जगह पर ब्रेड,भोजन वितरित करते हुए कहा की योगी सरकार किसी भी बहाने आम जनता से ज़्यादा से ज़्यादा पैसा वसूलना चाहती है । अखिलेश यादव की सरकार ने रेगुलेटरी सरचार्ज को उदय योजना के तहत खत्म कर दिया था पर जनता को किसी भी सूरत में राहत न दे पाने वाली योगी सरकार कोई मौका नहीं छोड़ रही आम जनता को बर्बाद करने में । रेगुलेटरी चार्ज बढ़ा तो लगभग 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ेंगी बिजली की कीमतें । इस वक़्त जब कमाई निल है,बचत खर्च हो गई उस वक़्त बिजली कीमतें बढ़ाना प्रदेश की 26 करोड़ जनता के साथ क्रूरता व अपराध ही माना जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वे अपनी मदद पहुचाने के फ़र्ज़ से पीछे नहीं हटेंगे और लगातार मदद पहुचाएंगे चाहे सरकार मदद करे या प्रताड़ित इसलिए आज काली पट्टी बांधकर मज़दूर भाइयों को मदद पहुँचाई ताकि बिजली कीमतें बढ़ाने के सरकार के फैसले का हमारा विरोध सरकार तक ज़ाये ।
Leave a Reply