कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरण अभियान की शुरुआत कोतवाली,मेस्टन रोड,चौक, बिसातखाने आदि बाज़ारों से हुई । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर में कोरोना आपदा भयावह रूप ले चुकी है । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के तत्वाधान में कानपुर नगर में विराट और वृहद स्तर पर मास्क वितरण महाभियान को आज से आरम्भ किया गया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की ये महाअभियान दिवंगत सपा नेता एसआरएस यादव की स्मृति में आज से ही शुरू किया गया है जिनकी जान कोरोना की वजह से गई । मास्क वितरण के साथ साथ करोना से बचाव के आमजन को रास्ते बताये गए । अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी की कुल 1100 मास्क बाज़ारों में आ रहे नागरिकों में वितरित हुए । बाज़ारों में सभी दुकानदारों व ग्राहकों से अपील की गई की बिना मास्क पहने न ही बिक्री करें । बाज़ारों में अभी भी भारी संख्या में लोगों के पास मास्क नहीं हैं । वितरण के दौरान नागरिकों में मास्क लेने का विशेष उत्साह था । वितरण के दौरान सामाजिक दूरी एवं सफ़ाई का पूर्ण ख़याल रखा गया । अभिमन्यु गुप्ता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार कोरोना महामारी को सम्भाल न पाई जिसकी वजह से संक्रमण ने सभी रिकॉर्ड भारत मे तोड़े और अर्थव्यवस्था चौपट हुई । यूपी में योगी जी की टीम 11 केवल मीटिंग की खानापूर्ति करती रही और कानपुर लखनऊ जैसे शहर कोरोना से तबाह होते गए । वहीं सपा समर्थित प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि ग्राहकों को दुकानदारों की चिंता करनी चाहिए इसलिए ज़रूरी है कि बगैर मास्क खरीददारी करने बिल्कुल न निकलें । दुकानदारों को भी कड़ा रुख अपनाते हुए हर ग्राहक से दुकान के अंदर प्रवेश से पहले मास्क लगाने की मांग सख्ती से करनी होगी । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,मो शाहरुख खलीफा,मनोज चौरसिया, शेषनाथ यादव,अशवनी निगम,आज़ाद खान,गुड्डू यादव,रचित पाठक,साहिल शेख,सलमान अहमद आदि थे ।
Leave a Reply